झांसी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशन में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में सेमरी अमरा हाईवे पर स्थित प्रियंका रसोई के माध्यम से खाने के साथ साथ नंगे पैर सड़कों पर अपने घरों की ओर जा रहे प्रवासी मजदूरों एवं श्रमिकों को चप्पल पहना कर रवाना किया। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा 1000 बसों की परमिशन उत्तर प्रदेश सरकार से मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए मांगी गई है। मेरा सरकार से अनुरोध है कि कांग्रेस के इस सहयोग को राजनीतिक न समझते हुए मजदूरों के साथ किए जा रहे कार्य को समाज सेवा की दृष्टि से देखें। जिससे मजदूर अपने घरों तक आसानी से पहुंच सकें। उन्होंने कहा कि इस समय ना तो कोई चुनाव है और न ही कांग्रेश कोई राजनीतिक लाभ लेना चाहती है, वह केवल सरकार का सहयोग करना चाहती है। कांग्रेस पार्टी हर जिले स्तर पर सरकार का साथ देकर जनता को खाद्य सामग्री के साथ साथ सभी जरूरत की चीजें उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं हेल्पलाइन समिति के सदस्य मनीराम कुशवाहा ने कहा कि प्रशासन मजदूरों के साथ सहानुभूति पूर्वक व्यवहार करें, उन पर लाठीचार्ज ना करें। आज झांसी के रक्सा बॉर्डर पर हुए लाठीचार्ज की हम निंदा करते हैं और अपने सभी मजदूर भाइयों से अनुरोध करते हैं कि वह भी इस भीषण बीमारी के समय में संयम के साथ काम करें और प्रशासन तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का सहयोग करें, जो आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर हैं। इस अवसर पर प्रियंका रसोई संचालन समिति के सदस्यों में किसान नेता राजपाल सिंह बुंदेला, योगेंद्र सिंह पारीछा, रघुराज शर्मा, पार्षद मनीष दुबे, डिंपी रिछारिया, पीतम सिंह, मानू ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
प्रवासी मजदूरों को खाने के साथ-साथ कांग्रेसियों ने पहनाई पैरों में चप्पल